यूपी रिबेल्स अल्टीमेट कराटे लीग के फाइनल में, पुणे डिवाइन से होगी टक्कर


लखनऊ: यूपी रिबेल्स ने अल्टीमेट कराटे लीग (यूकेएल) के पहले सेमीफाइनल में मुंबई निन्जास को रोमांचक मुकाबले ने 81-63 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई। यूपी रिबेल्स की फाइनल में कल पुणे डिवाइन से टक्कर होगी।
पहले सेमीफाइनल में यूपी रिबेल्स के कप्तान सत्यपाल सर्वाधिक स्कोर कर मैन ऑफ द मैच बने। इस मैच में यूपी रिबेल्स ने सत्य पाल (कप्तान), आर्ट्सरन ओहानयान (आर्मेनिया), रोहित तिवारी, रंजीत कुमार, अंजलि भाटी और रिजर्व में राहुल कुमार और काशिफ अहमद को उतारा। 
वही मुंबई निन्जास से कप्तान ऋतिक, राउल टुडोरिका (रोमानिया), हर्ष कुमार, ओमकार सिंह, पूजा शिंदे और रिजर्व में कुणाल सिंह और गोविंद पांडे (रिजर्व) मैदान में उतरे। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पुणे डिवाइन ने पंजाब फाइटर्स को 58-57 से हराया। पुणे के सिड वेलिंगटन मैन ऑफ द मैच बने। 
पंजाब फाइटर्स से कप्तान बलराम गुप्ता, डेविड रोजोवस्की (पोलैंड), निज्वम बसुमतारी, राहुल सनातन, अमीना मोहम्मदी और रिजर्व में विशाल कुमार और शिवलक राज को उतारा । पुणे डिवाइन से कप्तान मोहित तिवारी, हुनान अवेत्सियन (स्पेन), शशांक कुमार, आलोक ज़ेस, एलिजा ज़लेसिंस्का (पोलैंड) और रिजर्व में सिड वेलिंगटन और अभिषेक सिसोदिया मैदान में उतरे।

कल का मैच (12 दिसंबर):-

  • तीसरा मैच : मुंबई निन्जास बनाम पंजाब फाइटर्स
  • फाइनल : यूपी रिबेल्स बनाम पुणे डिवाइन

Comments